Latest News
  • Call Us+91-8859104947
  • Login

मनोहर भूषण इंटर कॉलेज बरेली

परिचय

(संस्थापक: स्व0 श्रीमती मनोहर देवी एवं डाॅ0 सत्यभूषण जी) शिक्षा जगत के उन्नायक, नगर के सुप्रसिद्ध दानी एवं त्यागमूर्ति श्रद्धेय स्व0 डाॅ0 सत्यभूषण जी तथा उनकी त्यागमयी एवं करूणामयी धर्मपत्नी स्व0 श्रीमती मनोहर देवी जी के सम्मिलित नाम से चरितार्थ “मनोहर भूषण इण्टर काॅलेज, बरेली“ की स्थापना जुलाई 1945 ई0 में एक मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के रूप में हुई। निजी भवन के अभाव में प्रारम्भिक अवस्था में यह विद्यालय रामनारायण पार्क किला में स्थित किराये के भवन में चलता रहा। शैक्षिक प्रसिद्धि के कारण, बढ़ती हुई छात्रा संख्या को दृष्टिगत रखते हुये, जुलाई 1947 में विद्यालय को रामनारायण पार्क से नैनीताल मार्ग पर स्थित साहू जी महाराज की धर्मशाला में स्थानान्तरित कर दिया गया। दिनांक 14 अगस्त 1947 को शिक्षाविद् स्व0 रहसबिहारी लाल माथुर एम.ए. टी.डी. लन्दन संस्थापक- प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त हुये।

वर्ष 1949 में विद्यालय को हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट साहित्यिक वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई। इसी वर्ष विद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि प्राप्त हुई, तत्पश्चात् वर्तमान विद्यालय भवन का शिलान्यास हुआ। वर्ष 1963 में वर्तमान विद्यालय भवन के अन्तर्गत जूनियर कक्षाओं के शिक्षण कार्य हेतु पूर्व दिशा के.... और पढ़ें

 


विद्यालय ईंट और गारे की बनी हुई इमारत नहीं होती है, इसमें विभिन्न प्रकार के छात्र और शिक्षक होते हैं, यहाँ विभिन्न योग्यताओं वाले व्यक्तियों ;अध्यापकोंद्ध द्वारा ज्ञान प्राप्त किया जाता है, विद्यालय रेल का प्लेटफार्म नहीं है, जहाँ विभिन्न व्यक्तियों की भीड़ जमा होती है, विद्यालय आध्यात्मिक संगठन है, जिसका अपना स्वयं का विशिष्ट व्यक्तित्व है, विद्यालय गतिशील सामुदायिक केन्द्र है, जो चारों ओर जीवन और शक्ति का संचार करता है, विद्यालय एक आश्चर्यजनक भवन है जिसका आधार सद्भावना है, जनता की सद्भावना, माता-पिता की सद्भावना सारांश में सुसंचालित विद्यालय एवं सुखी परिवार एक पवित्र मन्दिर एवं सामाजिक केन्द्र, लघु रूप में एक राज्य और मनमोहक वृन्दावन है, इन सब बातों का मिश्रण ही विद्यालय है।

डाॅ. मनोज कुमार

-प्रधानाचार्य

एम.काॅम., एम.एड., पीएच.डी