Latest News
  • Call Us+91-8859104947
  • Login

आकस्मिक चिकित्सा

छात्रों को विद्यालय स्तर पर रेड क्राॅस के अन्तर्गत चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है एवं आवश्यकता पड़ने पर छात्रों को निःशुल्क आकस्मिक चिकित्सा लायन डाॅ0 आर0 एन0 अग्रवाल द्वारा भी दी जाती है।


साईकिल स्टैण्ड

छात्रों को साईकिल स्टैण्ड पर ताला व चैन लगाकर अपनी साइकिल रखना अनिवार्य है। साइकिल सम्बन्धी निर्धारित शुल्क प्रारम्भ में एक बार देय होगा। साईकिल धारी छात्रा विद्यालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम शुल्क साईकिल स्टैण्ड पर रजिस्टर में अंकित कराके जमा करेंगे तथा साइकिल पर पेंट से नम्बर अवश्य डलवायेंगे। ताला न लगी हुई साईकिल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। टोकन खो जाने पर कक्षा अध्यापक के माध्यम से चीफ प्राॅक्टर की अनुमति से ही अर्थदण्ड जमा करने के बाद ही साईकिल दी जायेगी।

नोट: बोर्ड परीक्षाओं में छात्रा तत्समय निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही साइकिल स्टैण्ड पर साइकिल खड़ी कर सकेंगे।


पुस्तकालय

विद्यालय में विशाल पुस्तकालय भवन है। विद्यालय के पुस्तकालय में लगभग 27800 पुस्तकें उपलब्ध हैं जिनसे अध्यापक एवं छात्रा लाभान्वित होते रहते हैं। पुस्तकालय में प्रत्येक कक्षा के पाठ्यक्रम से सम्बन्धित पुस्तकों के अतिरिक्त उच्च स्तर के ज्ञानार्जन तथा प्रसंग हेतु प्राचीन ग्रन्थ अथवा अन्य प्रसिद्ध रचनायें भी उपलब्ध हैं साथ ही साथ छात्रों के ज्ञानवर्द्धन हेतु प्रति वर्ष विभिन्न विषयों की नवीनतम् रचनायें पुस्तकालय के लिये क्रय की जाती हैं। पुस्तकालय अध्यक्ष से छात्रा अपने कार्ड पर दो सप्ताह के लिये कोई भी पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं। पुस्तकालय में पुस्तकों के अतिरिक्त प्रसिद्ध दैनिक, साप्ताहिक तथा मासिक पत्रा-पत्रिकाएं भी पठनार्थ उपलब्ध रहती हैं। इनके साथ ही साथ छात्रों के मार्गदर्शन हेतु शिक्षा विभाग द्वारा प्रेषित पत्रा-पत्रिकायें भी उपलब्ध रहती हैं। पुस्तकालय में विद्यालय के छात्रा खाली घण्टों में हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषाओं में विभिन्न समाचार पत्रा तथा पत्रिकाओं का स्वाध्याय कर लाभान्वित होते हैं। इसके अतिरिक्त वर्ष भर छात्रों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये उच्च कोटि की पुस्तकें भी उपलब्ध करायी जाती हैं।


इको क्लब

विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2003 में नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत, इको क्लब की स्थापना की गई जिसका उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण सम्बन्धी विशिष्ट जानकारी से अवगत कराना तथा उनमें जागरूकता पैदा करना है। इस क्लब का संचालन श्री प्रवीण कुमार सक्सेना (जीव विज्ञान अध्यापक) द्वारा कुशलतापूर्वक किया जा रहा है। सत्रा 2003-2004 से निरंतर विशेष गोष्ठियों का आयोजन हो रहा है। सत्रा 2005-2006 में ओजोन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड एवं इको क्लब मनोहर भूषण इण्टर काॅलेज, बरेली द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, 3 फरवरी 2006 को नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत आयोजित जनपद स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रा ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार 2007, 2009, 2011, 2012, 2013, 2015 एवं 2016 में स्वच्छ भारत अभियान, वृक्षारोपण के साथ-साथ समय पर पर्यावरण जन-जागरुकता रैलियों में क्लब के सदस्य छात्रों ने श्री प्रवीण कुमार सक्सेना के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।


प्रार्थना एवं सांस्कृतिक व्यवस्था

विद्यालय में विद्याध्ययन प्रारम्भ होने से पूर्व प्रार्थना की व्यवस्था विद्यालयों के छात्रों द्वारा श्री रघुबीर प्रसाद, श्री ललित कुमार चैधरी, श्रीमती अनीता मिश्रा, श्रीमती वन्दना वर्मा एवं श्री राजेश के मार्गदर्शन में कराई जाती है तथा समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इन्हीं के निर्देशन में सम्पन्न होते हैं।


निर्धन छात्र सहायता

निर्धन तथा योग्य छात्रों को निर्धन छात्रा कोष से विद्यालय वेशभूषा (यूनीफार्म) का स्वेटर अथवा पुस्तकीय सहायता आदि के रूप में यथासम्भव आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सहायता हेतु छात्रा को कक्षा अध्यापक के द्वारा प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत करना अनिवार्य है।


छात्रवृत्ति तथा पुरस्कार

  1. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति के छात्रों को जाति तथा मासिक आय का प्रमाण-पत्रा प्रस्तुत करने पर शासन द्वारा प्रदत्त सभी सुविधायें प्रदान की जाती हैं।
  2. शासन द्वारा सामान्य वर्ग के निर्धन छात्रों को निर्धारित आय प्रमाण-पत्रा प्रस्तुत करने पर छात्रावृत्ति प्रदान की जाती है।
  3. मेधावी एवं परिश्रमी छात्रों को भी छात्रावृत्ति दी जाती है।
  4. प्रतिभा खोज परीक्षा के अन्तर्गत भी परीक्षा के आधार पर छात्रावृत्ति मिलती है।
  5. अध्यापक तथा सैनिक पाल्य को पात्राता प्रमाण-पत्रा प्रस्तुत करने पर सत्रारम्भ से ही सुविधायें प्रदान कर दी जाती हैं।
  6. मेधावी छात्रा तथा गृह परीक्षाओं में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, समाज सेवा आदि में प्रशंसनीय प्रदर्शन करने पर प्रतिभागियों को विशेष सुविधा व पुरस्कार देने की व्यवस्था है।

विद्यालय भवन तथा प्रयोगशाला

विद्यालय अपनी विशालता, भव्यता एवं सुन्दर साज-सज्जा के लिये विख्यात है। विद्यालय में हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के लिये अलग-अलग प्रयोगशालाओं सहित 40 अध्ययन कक्ष हैं। इतिहास, भूगोल, कला आदि विषयों के अध्ययन हेतु अलग-अलग कक्ष हैं। साथ ही क्रीड़ा, सैन्य विज्ञान कक्ष, एन0सी0सी0 कक्ष एवं स्काउट कक्ष की अलग से व्यवस्था है। प्रयोगशालाओं में पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था है इसके अतिरिक्त विद्यालय में विशाल हाल है जिसमें 500 लोगों के बैठने की तथा सांस्कृतिक आयोजनों हेतु विशाल मंच की व्यवस्था भी है।